पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पांवटा साहिब की बेटी को मदद की दरकार:7 साल की बच्ची ब्रेन ट्यूमर की शिकार, इलाज कराने में असमर्थ परिवार, पिता की हो चुकी मौत

पांवटा साहिब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की एक बेटी को आर्थिक मदद की दरकार है। उप मंडल के गांव फतेहपुर की 7 साल की दिव्यांशी बेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। वह उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश एम्स के ICU में उपचाराधीन है। दिव्यांशी के पिता पहले ही दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं।

लेहमन अस्पताल से रेफर हुई दिव्यांशी
दिव्यांशी के चाचा विशाल का कहना है कि दिव्यांशी को कुछ समय पहले सरदर्द की शिकायत शुरू हुई थी। चैकअप कराया तो पता चला कि उसे ब्रेन ट्यूमर है। उत्तराखंड राज्य के लेहमन अस्पताल विकासनगर में उसका उपचार शुरू करवाया, लेकिन दिव्यांशी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

परिवार इलाज खर्च में बेच चुका सब कुछ
दिव्यांश के चाचा विशाल ने बताया कि घर में बुजुर्ग दादा, मम्मी और एक छोटा बच्चा है। परिवार दिव्यांशी के इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच चुका हैं। जमा पूंजी भी खत्म हो चुकी है। अगर कोई इलाज के लिए मदद करता तो बच्ची की जान बच सकती है। क्योंकि ब्रेन ट्यूमर के इलाज का खर्च लाखों रुपए में है, जो परिवार के पास नहीं है।

खबरें और भी हैं...