पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पांवटा साहिब में 2 ओवरलोड टिप्पर पकड़े:माजरा पुलिस ने गश्त के दौरान की कार्रवाई, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

पांवटा साहिब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस थाना माजरा। - Money Bhaskar
पुलिस थाना माजरा।

हिमाचल के सिरमौर स्थित पांवटा साहिब के तहत माजरा थाना पुलिस ने 2 ओवरलोड टिप्पर पकड़े हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है।

जानकारी देते हुए बताया कि कल रात पुलिस जब साढ़े 11 बजे गश्त के दौरान धौलाकुआं पहुंची तो सामने से दो टिप्पर आए, जिन्हें चेक करने के लिए रोका गया। जिनके नंबर HP17E-7742 और UK07CB-9282 पाए गए। जांच करने पर दोनों टिप्पर अवैध रेत से भरे पाए गए। जिस बारे में उनके फॉर्म चेक करके उनका वजन नजदीकी कांटे पर किया गया। प्रत्येक टिप्पर निर्धारित वजन से ज्यादा लोड पाए गए।

तहसीलदार ने बीते दिन गिरिपार में पकड़े थे ट्रक
दोनों टिप्परों के नियमानुसार माइनिंग एक्ट व वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिए। गौरतलब है कि गत दिन तहसीलदार ने बिना एम फॉर्म के गिरिपार में दो ट्रकों का चालान किया था। दो ट्रकों से 30000 की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की थी। अब माजरा में ओवरलोड ट्रक पकड़े गए हैं।

अदालत में पेश किया जाएगा चालान
ओवरलोडिंग व अवैध खनन के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है। DSP रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ओवरलोड मामले में चालान अदालत में पेश किया जाएगा, क्योंकि वाहन अधिनियम और माइनिंग एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।