पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पांवटा में वकील की बाइक ले उड़े चोर:SDM कार्यालय के बाहर की थी खड़ी, CCTV कैमरे तलाशने में जुटी पुलिस

पांवटा साहिब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पांवटा साहिब पुलिस थाना। - Money Bhaskar
पांवटा साहिब पुलिस थाना।

हिमाचल के सिरमौर स्थित पांवटा साहिब में चोरों ने बुधवार को एक बाइक चोरी कर ली। एक वकील ने बुधवार सुबह SDM कार्यालय के बाहर बाइक खड़ी की थी। जब शाम को देखा तो बाइक वहां पर नहीं थी। आज वकील ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। CCTV फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की मांग की है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि SDM कार्यालय जैसे सुरक्षित क्षेत्र से भी बाइक चोरी कर रहे हैं।

एडवोकेट ओम दत्त ने बताया कि उन्होंने सुबह बाइक SDM परिसर के बाहर खड़ी की थी। शाम को जब वह लौटकर पहुंचे तो बाइक वहां पर नहीं थी। उन्होंने सभी मित्रों और आसपास बाइक को ढूंढा, लेकिन बाइक नहीं मिली। बताया कि उनकी बाइक HP17A4970 HONDA SHINE चोरी हो गई है। जिसकी शिकायत पुलिस में भी लिखवाई गई है।

यहां से पहले भी चोरी हुई बाइक
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी यहां से बाइक चोरी हो चुकी है। थाना प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि बाइक चोरी की शिकायत हुई है। पुलिस एसडीएम परिसर के बाहर लगे कैमरा को भी खंगाल रही है, ताकि चोरी करने वाले व्यक्ति को पहचाना जा सके और सलाखों के पीछे उसे भेजा जा सके।