पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सिरमौरी ताल में मिल रहे प्राचीन अवशेष:किसान को ट्रैक्टर से खेत जोतते वक्त मिली भगवान गणेश की मूर्ति, वजन करीब 3 किलो

पौंटा साहिब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जमीन में दबी मिली भगवान गणेश की मूर्ति। - Money Bhaskar
जमीन में दबी मिली भगवान गणेश की मूर्ति।

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शहर पांवटा साहिब से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित सिरमौरी ताल नामक स्थान पर प्राचीन अवशेष मिल रहे हैं। अब इस गांव के एक किसान को ट्रैक्टर से खेत जोतते वक्त गणेश भगवान की प्राचीन मूर्ति मिली है।

भगवान गणेश की मूर्ति दिखाता किसान संत राम।
भगवान गणेश की मूर्ति दिखाता किसान संत राम।

गौरतलब है कि जिला सिरमौर में सिरमौर नामक कोई स्थान नहीं है, लेकिन सिरमौरी ताल के नाम से एक गांव है। वहां पहले भी प्राचीन मंदिर रहे हैं। सिरमौरी ताल के रहने वाले संत राम पुत्र रंगी राम को खेत में बिजाई के दौरान भगवान गणेश की एक प्राचीन मूर्ति मिली। इस मूर्ति को पत्थर पर उकेरा गया और इसका वजन करीब 3 किलो है।

किसान संत राम ने बताया कि सिरमौरी ताल में प्राचीन मंदिर मौजूद है, इसलिए यहां से प्राचीन मूर्तियां व रियासत के अवशेष मिलते रहते हैं और उन्हें लोग ले जाते हैं। वह अपने सामर्थ्य के मुताबिक गणेश भगवान के मंदिर के निर्माण में जुट गए हैं। पहले ट्रैक्टर से खुदाई की गई थी। घर लौटते वक्त मिट्टी में कुछ दबा दिखा। हाथ से हटाया तो गणेश भगवान की मूर्ति सामने आ गई।