पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पांटवा साहिब के नारीवाला में गंदगी से परेशान लोग:तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, डंपिंग साइड ना होने की वजह से लग रहे कचरे के ढेर

पांवटा साहिब2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
तहसीलदार ऋषभ शर्मा को ज्ञापन सौंपते पंचायत प्रधान वसीम और अन्य लोग - Money Bhaskar
तहसीलदार ऋषभ शर्मा को ज्ञापन सौंपते पंचायत प्रधान वसीम और अन्य लोग

हिमाचल के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोदपुर अमरकोट पंचायत के नारीवाला गांव में गंदगी का आलम है। गंदगी से परेशान लोगों ने पंचायत प्रतिनिधि के माध्यम से तहसीलदार पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत डंपिंग साइड ना होने की वजह से कचरे के ढेर को उठाया नहीं जा रहा है जिसके कारण सड़कों के दोनों ओर गंदगी फैल रही है।

जिस कारण पंचायत में बढ़ रही गंदगी से आम जनता परेशानियां झेल रही है साथ ही गंदगी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए परेशान लोगों ने प्रधान सहित वार्ड सदस्यों के साथ तहसीलदार को ज्ञापन दिया और मांग की कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

घरों से निकले कूड़े से फैल रही गंदगी
पंचायत प्रधान वसीम ने कहा कि पंचायत की आबादी लगभग 3 हजार है। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां पर प्रवासी मजदूर अधिक रहते है। जिनकी आबादी 8 हजार के करीब है, ऐसे में सभी के घरों से निकले कूड़े से गंदगी फैल रही है।

कूड़े कचरे की समस्या बढ़ी
गौरतलब है कि नगर परिषद पांवटा ने यमुना नदी के पास डंपिंग साइट बनाई है। लेकिन अभी इस डंपिंग साइट में केवल नगर परिषद के 13 वार्डों का कचरा जाता है। पंचायतों का कचरा अभी नहीं उठाया जा रहा है। जिस कारण जिन पंचायतों के आसपास औद्योगिक क्षेत्र है वहां पर कूड़े कचरे की समस्या बढ़ गई है।

मामले को लेकर बोले तहसीलदार और पार्षद
पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब को सुंदर और साफ बनाने के लिए वह काम कर रहे हैं। आने वाले समय में पांवटा साहिब की सभी पंचायतों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशासन की टीम सभी विभागों के साथ मिलकर काम करेगी। इस बारे नगर परिषद की चेयरमैन निर्मल कौर ने कहा कि नगर परिषद को केवल अपने 13 वार्ड में ही कूड़ा कचरा उठाने का अधिकार है। पंचायतों के बारे में प्रशासन और सरकार ही फैसला लेगी।