पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के सिरमौर जिले के लोगों को अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि नाहन शहर में बने डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन लग गई है। इससे 3डी व 4डी अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी। कॉलेज प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए 75 लाख रुपए में यह मशीन खरीदी गई है।
अभी मशीन को सर्टिफिकेट मिलना बाकी
अल्ट्रासाउंड डिपार्टमेंट के HOD डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि अभी मशीन से संबंधित सर्टिफिकेशन बाकी है। सर्टिफिकेशन होते ही मरीजों को यहां पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। 3डी व 4डी अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने से क्षेत्र के मरीजों और गर्भवती महिलाओं को लेटेस्ट तकनीक से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए चंडीगढ़ या अंबाला नहीं जाना पड़ेगा।
डॉ. दिनेश ने बताया कि मशीन से मांसपेशियों से संबंधित रोगियों की भी जांच हो सकेगी। गौरतलब है कि डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों से रोजाना 200 से 300 मरीज़ इलाज के लिए पहुंचते हैं, मगर आधुनिक उपकरणों की कमी के कारण कई बार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अल्ट्रासाउंड के अलावा भी कई काम करेगी मशीन
डॉ. दिनेश ने बताया कि अस्पताल में फ्यूजन इमेजिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे अल्ट्रासाउंड को सीटी स्कैन में कन्वर्ट किया जा सकता है। सीटी स्कैन मशीन में बड़ी आसानी से अल्ट्रासाउंड को देखा जा सकता है। कलर डॉप्लर की सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी। यदि रोगी को ऐसी बीमारी है, जिसमें सुई डालकर पानी या पीस निकालने की जरूरत है तो इसकी मदद से बड़ी आसानी व सटीकता से किया जा सकेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.