पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सिरमौर में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे:1 कनाल में एक लगेगा, SDM को जगह फाइनल करने के निर्देश, 15 मिनट में चार्ज होगा इलेक्ट्रिक वाहन

नाहन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अधिकारियों की बैठक लेते DC सिरमौर आरके गौतम - Money Bhaskar
अधिकारियों की बैठक लेते DC सिरमौर आरके गौतम

हिमाचल में प्रदूषण नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना पर सिरमौर प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है। जिले के सभी SDM को सिरमौर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

15 मिनट में चार्ज होगा वाहन
विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम एक 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। स्टेट हाईवे व बस अड्डों के पास बड़ी क्षमता के 50 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें वाहन को 15 मिनट से लेकर एक घंटे में चार्ज किया जा सकेगा।

कार्यालय परिसरों में 2 से 4 घंटे चार्ज करने वाले स्टेशन बनेंगे। व्यक्तिगत आवासीय परिसरों में 8 से 10 घंटे वाहन को चार्ज करने वाले स्टेशन लगेंगे। बडे़ चार्जिंग स्टेशनों के लिए 11 केवी विद्युत लाइन की उपलब्धता आवश्यक है।

एक कनाल भूमि की आवश्यकता
जिला सिरमौर में स्थापित किए जाने वाले इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए एक कनाल भूमि की आवश्यकता होगी। सभी मापदंड पूरे करने के बाद जल्द इन चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण शुरू होगा। DC सिरमौर ने सभी SDM को चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए रिपोर्ट जल्द देने व चार्जिंग स्टेशन के लिए कार्य शुरू करने को कहा है।

DC सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। सिरमौर में 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। सरकारी वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों में रिप्लेस होंगे। वाहन के नकारा घोषित होने के बाद उसके स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन ही प्रयोग किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...