पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के सिरमौर में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक पीएम किसान लाभार्थियों की E-KYC और आधार अपडेट किए जाएंगे। किसानों के आधार KYC अपडेट करने के लिए जिले में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। पीएम किसान लाभार्थी, जिनकी E-KYC नहीं है। वह विशेष कैंपों में 5 फरवरी से पहले अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं। जिन व्यक्तियों का आधार व E-KYC अपडेट नहीं होगा, उन्हें अपात्र कर दिया जाएगा।
उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी नहीं की जाएगी।
नाहन की पंचायत बनकला में 3 व 4 फरवरी को पंचायत देवनी, पांवटा साहिब की पंचायत भगानी में 3 फरवरी, 4 फरवरी को पंचायत पुरूवाला, कमरऊ की पंचायत शर्ली मानपुर में 3 फरवरी, 4 फरवरी को पंचायत कांड चयोग, शिलाई की पंचायत शिलाई में 3 फरवरी तथा पंचायत अशियारी में 4 फरवरी, ददाहू के तहसील ऑफिस ददाहू में 3 और 4 फरवरी को E-KYC का कार्य किया जाएगा।
पंचायतों में E-KYC अपडेशन की तय तिथि
रेणुकाजी संगड़ाह की पंचायत गनोग के बड़ग में 3 फरवरी, पंचायत रजाना में 4 फरवरी, हरिपुरधार के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल देउरी खडाहन में 2 फरवरी, गर्वमेंट प्राइमरी स्कूल हरिपुरधार में 3फरवरी, नौहराधार की पंचायत निहोग में 3 और 4 फरवरी को ग्राम पंचायत देवा मानल में, राजगढ़ की पंचायत दीदग में 3 तथा पंचायत भानत में 4 फरवरी, पच्छाद तहसील कार्यालय में 3 और 4 फरवरी को E-KYC की जाएगी।
इन पंचायतों में इस दिन होगी E-KYC
पझौता की पंचायत टपरौली में 3 फरवरी और 4 फरवरी को पंचायत हाब्बन में, माजरा की पंचायत मिश्रवाला में 3 फरवरी और पंचायत सैनवाला मुबारकपुर में 4 फरवरी, पंचायत डिलमन में 31 जनवरी, रोनाहट की पंचायत नैनीधार में 3 फरवरी और पंचायत गुम्मथ में 4 फरवरी को E-KYC का कार्य किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.