पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नाहन सर्किट हाउस गेट पर लगा ताला:अवैध पार्किंग रोकने को PWD ने लिया एक्शन, अब सड़क पर खड़ी हो रहीं गाड़ी

नाहन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सर्किट हाउस के गेट पर लगा ताला। - Money Bhaskar
सर्किट हाउस के गेट पर लगा ताला।

हिमाचल के सिरमौर स्थित नाहन शहर के सर्किट हाउस में लंबे समय से बेतरतीब तरीके से वाहन पार्किंग की जा रही है। जिसे बंद कराने के लिए PWD ने कड़ा कदम उठाया है। लोक निर्माण विभाग ने सर्किट हाउस के गेट पर ताला जड़ दिया है। अब कोई भी बिना वजह से सर्किट हाउस में अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर सकेगा। यहां पर केवल VIP पार्किंग ही हो पाएगी।

अब सर्किट हाउस मार्ग पर पार्क हो रहे वाहन
गेट बंद होने से फ्री की पार्किंग करने वालों को झटका लगा है। अब बुधवार से सर्किट हाउस का गेट बंद होने के बाद वाहन चालकों ने मार्ग में ही वाहनों को पार्क करना शुरू कर दिया है। सर्किट हाउस मार्ग में वाहन पार्क होने से YS परमार मेडिकल कॉलेज आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

सर्किट हाउस के बाहर सड़क पर पार्क गाड़ी।
सर्किट हाउस के बाहर सड़क पर पार्क गाड़ी।

VIP की गाड़ी नहीं हो पा रही थीं पार्क
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के XEN विजय अग्रवाल ने बताया की सर्किट हाउस में बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क हो रहे थे। जिसके कारण VIP दौरे के दौरान आने वाले VIP की गाड़ी पार्क नहीं हो पा रही थीं। इसलिए यह कदम उठाया गया है।

खबरें और भी हैं...