पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नाहन आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन:IPH के कार्यालय पहुंचे कर्मचारी, सौंपा ज्ञापन; 4 माह की सैलरी जल्द जारी करें जल शक्ति विभाग

नाहन2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नाहन में शिकायत को लेकर जिला श्रम अधिकारी कार्यालय पहुंचे IPH विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी। - Money Bhaskar
नाहन में शिकायत को लेकर जिला श्रम अधिकारी कार्यालय पहुंचे IPH विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी।

हिमाचल में जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिला है। गौरतलब हो कि ना शहर में पानी की सप्लाई को सुचारु चलाने के लिए IPH विभाग कार्य ठेकेदार को दिया गया है। नाहन शहर में पानी की सप्लाई आउटसोर्स कर्मचारी ही कर रहे हैं। शहर की जनता को पानी पिलाने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को अपने परिवारों का गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा रहा है।

विभागीय अधिकारियों ने मांगा था 20 दिन का समय
आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा बीते 10 जनवरी को इस बारे में जिला श्रम अधिकारी कार्यालय में भी शिकायत की गई थी। जिला श्रम अधिकारी द्वारा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाया गया था। जल शक्ति विभाग के ठेकेदार द्वारा आउट सोर्स कर्मचारियों का वेतन देने के लिए 20 दिन का समय मांगा गया था।

22 दिन बीत जाने के बाद नहीं हुई पेमेंट
​​​​​लेकिन आज 22 दिन होने के बाद भी जल शक्ति विभाग द्वारा ठेकेदार को पेमेंट नहीं दी गई है। पेमेंट ना मिलने पर ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को कोई भी पैसा नहीं दिया गया है। बुधवार को फिर से आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांग को लेकर जिला श्रम अधिकारी कार्यालय गए।

वेतन जल्द जारी करवाने की मांग​​​
आउटसोर्स कर्मचारी सोनू जब्बार, ऋषभ देशराज, राजीव, हरीश, प्रदीप, सौरभ, वीर, गोपाल, अमित, लेखराज, बॉबी, मनीष, चेतन, अनिल ने ने बताया कि जिला श्रम अधिकारी कार्यालय में शिकायत करने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था। मगर तय सीमा बीतने के बाद भी उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। आउट सोर्स कर्मचारियों ने विभाग से उनका वेतन जल्द जारी करवाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...