पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नाहन में जनवादी महिला समिति ने उठाई मांग:मनरेगा में मजदूरों का काम करना किया जाए सुनिश्चित, CM सुक्खू के नाम भेजा ज्ञापन

नाहन5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जनवादी महिला समिति की टीम पहुंची सिरमौर DC कार्यालय। - Money Bhaskar
जनवादी महिला समिति की टीम पहुंची सिरमौर DC कार्यालय।

हिमाचल के जिला सिरमौर में नाहन की जनवादी महिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर की अध्यक्षता में DC आरके गौतम से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में मनरेगा के कार्य में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने, लोगों को रोजगार देने और मनरेगा कानून को सख्ती से लागू करने की मांग की गई। मनरेगा कामगारों को हिमाचल भवन एवं सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की सदस्यता व लाभार्थियों को लाभ से वंचित रखने के फैसले को वापस लेने की मांग की गई। लाभार्थियों के लिए बोर्ड की योजना के अनुसार लाभ जारी रखे जाए।

गारंटी कानून बनाकर रोजगार देने की मांग
इसके अलावा मनरेगा का काम 200 दिन करने, काम की मांग के 15 दिनों में काम देना सुनिश्चित करने, काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने, मजदूरों से 8 घंटे काम के बाद असेसमेंट का नियम रद्द कर, असेसमेंट के नाम से लोगों से लूटने बंद करने, मजदूरों को 350 की दिहाड़ी देने, मनरेगा मजदूर की बायोमेट्रिक हाजिरी का फैसला वापिस लेने की मांग की गई। शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाकर शहरों में भी लोगों को रोजगार देने की मांग की गई।