पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सिरमौर की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे बोर्डिंग स्कूल:50-50 बीघा जमीन पर होगा निर्माण, पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चे ले सकेंगे दाखिला

नहान2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
DC सिरमौर आरके गौतम। - Money Bhaskar
DC सिरमौर आरके गौतम।

हिमाचल के जिला सिरमौर में बच्चों को आधुनिक व गुणात्मक शिक्षा देने के लिए पहल की गई है। निजी स्कूलों की तरह अब जिला सिरमौर में सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बोर्डिंग स्कूल बनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोल जाएगा
सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नाहन, पच्छाद, पांवटा, रेणुका और शिलाई में एक-एक स्थान पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोल जाएगा। इन स्कूलों की स्थापना के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार भूमि का चयन किया जा रहा है।

रिपोर्ट तेैयार कर सरकार को भेजी जाएगी
सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार 50 बीघा भूमि पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल परिसर की स्थापना की जानी है। डीसी सिरमौर ने अधिकारियों को स्कूलों की स्थापना के लिए चिह्नित भूमि को अंतिम रूप प्रदान कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का मामला सरकार को भेजा जाएगा।

आर्ट ऑफ एक्सलेंस डे बोर्डिंग स्कूल में पहली कक्षा से 12 कक्षा तक करीब 500 विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ, खेलकूद, बौद्धिक व शारीरिक विकास सम्बन्धित गतिविधियां भी उपलब्ध रहेंगी। विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीक की जानकारी स्कूलों में दी जाएगी।​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

5 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी स्कूलों सूची मांगी
डीसी सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल अधिकारियों को चिह्नित की गई भूमि कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के प्रस्तावित स्थलों के आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले सभी स्कूलों व इनमें शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की सूची बनाई जाएगी। इन स्कूलों का कलस्टर बनाकर इन्हें डे बोर्डिंग स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...