पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हरिपुरधार बाजार में आवारा कुत्तों का आतंक:ब्राउन गैंग सक्रिय, 60 से 70 कुत्ते बन रहे परेशानियों का सबब; लोगों ने की शेल्टर भेजने की मांग

हरिपुरधार2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आवारा कुत्तों से परेशान लोग। - Money Bhaskar
आवारा कुत्तों से परेशान लोग।

हिमाचल के जिला सिरमौर में हरिपुरधार के बाजार में आवारा कुत्तों की फौज का आतंक लोगों की परेशानियों के लिए सबब बन रहा हैं। सड़कों गलियों व मोहल्लों में घूमने वाले आवारा कुत्ते लोगों की जान के लिए आफत बनने लगेंगे है।

आवारा कुत्ते हर वर्ष दर्जनों लोगों को घायल करते है, कई लोगो को तो इतना अधिक नोच डालते है कि उन्हें सीधा PGI चंडीगढ़ व IGMC शिमला पहुंचा देते है।

ब्राउन गैंग का खौफ
हरिपुरधार बाजार में 60 से 70 कुत्ते अलग अलग समूह में दिनभर घूमते हुए नजर आते है। बाजार में अवारा कुत्तों की संख्या अधिक होने के कारण कुत्तों के इस झुंड को लोगो ने ब्राउन गैंग का नाम दिया है। इस गैंग का पूरे क्षेत्र में भारी खौफ है।

रात को बाज़ार में प्रवेश करने से भी लगता है डर
हरिपुरधार बाजार में रात के समय प्रवेश करना खतरे से खाली नहीं है। जैसे ही रात को कोई व्यक्ति बाजार में प्रवेश करता है, ब्राउन गैंग सक्रिय हो जाती है। अगर कोई बाहरी क्षेत्र का होता है तो यह गैंग उस पर हमलावार हो जाती है। कई लोगों को तो यह गैंग इतना घायल कर देती है कि उसे इलाज के लिए नाहन,सोलन, शिमला व चंडीगढ़ ले जाना पड़ता है।

4 दिनों पहले 2 बच्चियों पर भी हुआ था हमला
4 दिनों पहले नोहराधार में 1 कुत्ते ने 2 बच्चो पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल किया था। 7 वर्ष रागिनी को मुंह आंख हाथ को बुरी नोच खाया था। उसी दिन इसी गांव के अर्थव को भी घायल किया था। गंभीर रूप से घायल रागिनी को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया जहां बच्ची के आंख की सर्जरी करवानी पड़ी।

आवारा कुत्तों को भेजा जाए शेल्टर
​​​​​​​​​​​​​​
लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए प्रशासन व पशुपालन विभाग से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है मगर न तो पशुपालन विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है और न प्रशासन इसकी कोई सुध ले रहा है। लोगो ने सरकार से मांग की है कि कुत्तों को पकड़कर शेल्टर भेजा जाए।