पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सिरमौर में तूफान का कहर:उड़ी आंगनबाड़ी भवन रोड़ी की छत, सेब बागवानों के पौधों को भी भारी नुकसान

हरिपुरधार2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आंगनबाड़ी भवन की छत क्षतिग्रस्त। - Money Bhaskar
आंगनबाड़ी भवन की छत क्षतिग्रस्त।

हिमाचल में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। जिला सिरमौर की पहाड़ियों पर जहां बर्फबारी हो रही है वहीं इसी बीच तेज तूफान से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। तूफान से ग्राम पंचायत देवना के रोंडी की आंगनबाड़ी भवन के कमरे की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

वहीं आंगनबाड़ी के रसोई की छत पर लगी चादरें भी पूरी तरह हवा से उड़ गई हैं। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पटवारी को दी। पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। तेज हवाओं से आंगनबाड़ी का कुछ सामान में भी नष्ट हो गया है।

रविवार रात चली तेज हवाएं, बिजली रही गुल
रविवार को तेज तूफान चलता रहा, वहीं रात को भी तेज हवाएं चलती रही जिससे बिजली भी कई घंटे अवरुद्ध रही। कई जगह पर तेज आंधी तूफान से लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा, जबकि बागवानों के सेब के पौधों को भी नुकसान भारी हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि आंधी तूफान के चलते आंगनबाड़ी की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। तथा उड़कर काफी नीचे खेतो में जा गिरी इनका कहना है कि आंगनबाड़ी के कमरे से चार चादरे जबकि रसोई घर से सारी चादर क्षतिग्रस्त हुई है।

नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएंगी
उधर पटवार वृत देवामानल अनुराधा ने बताया कि सोमवार को मैने मौके पर जाकर जायजा लिया है, रिपोर्ट तैयार कर जल्दी उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी, ताकि इन्हें मुआवजा मिल सके।

खबरें और भी हैं...