पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के सिरमौर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में पिछले दो महीनो के भीतर आठ फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। चूड़धार में नवंबर 2020 से लेकर 29 जनवरी तक आठ बार बर्फबारी हो चुकी है। 28 व 29 जनवरी को दो दिनो तक लगातार बर्फबारी हुई थी। दो दिनो के भीतर ही चूड़धार में चार से पांच फुट बर्फ जम गई थी। चूड़धार समुद्रतल से 11885 फी की ऊंचाई पर स्थित हैं।
बर्फ में दबे कई ढ़ाबे
चुडेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबू राम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चूड़धार में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से कई ढाबे दब गए हैं। वहां पर पिछले 20 दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। भारी बर्फबारी के कारण पेयजल योजनाएं जाम होने से पीने के पानी का भी संकट बना हुआ है।
15 दिसंबर से लगी है यात्रा पर रोक
प्रशासन की और से 15 दिसंबर को यात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद चूड़धार से मंदिर के पुजारी, चुडेश्वर सेवा समिति का पूरा स्टाफ अपने घर जा चुका है। इन दिनों स्वामी कमलानंद गिरी अकेले ही चूड़धार में रह रहे है। उन्होंने बताया कि स्वामी तपस्या में लीन है।
यात्रा पर न जाएं लोग
भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार के लिए जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए है। नोहराधार से चूड़धार जाने वाले रास्ते पर तीसरी नामक स्थान से चूड़धार तक रास्ते में 8 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई हैं। इसलिए यात्री अप्रैल माह तक चूड़धार यात्रा पर जाने का विचार भी न करें।
बर्फ पिघला कर उसका पानी कर रहे इस्तेमाल
पाला व बर्फ जमने के कारण चूड़धार की सभी पेयजल योजनाएं दिसंबर माह से पहले ही जाम हो गई है। खाना बनाने व पीने के लिए बर्फ को पिघलकर उसका पानी इस्तेमाल किया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.