पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हरिपुरधार में बर्फबारी से जन जीवन प्रभावित:कई पंचायतों का शिमला और नाहन से संपर्क कटा, पैदल सफर कर रहे लोग

हरिपुरधार2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सिरमौर के हरिपुरधार में बर्फबारी की वजह से कई मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं। - Money Bhaskar
सिरमौर के हरिपुरधार में बर्फबारी की वजह से कई मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं।

हिमाचल में सिरमौर के हरिपुरधार में बर्फबारी की वजह से कई पंचायतों का संपर्क नाहन से कट गया है। यहां कई सड़कें बंद पड़ी है। लोगों को 15 से 20 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा रहा है।

नाहन रोड पर बड़ियाल्टा, डूम का बाग व थियानबाग के पास सड़क पर करीब एक फुट तक बर्फ गिरी हुई है। जिसकी वजह से विभिन्न पंचायतों का संपर्क नाहन से कट गया है। वहीं, सोलन रोड पर खरोटी, साजखिल आदि स्थानों पर भारी बर्फ गिरने से समूचे क्षेत्र का संपर्क राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश से कट गया है।

शिलाई मार्ग पर भोलना क्षेत्र में सड़कों पर बर्फ जमने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। कुपवी सड़क पर रोधार, खड़ाह व सैलपाब आदि स्थानों पर एक फुट से भी अधिक बर्फ गिरने के कारण यह मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।

बार बार बाधित हो रही है बिजली आपूर्ति
खराब मौसम के चलते क्षेत्र के कई गांव में बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। सोमवार सुबह 4 घंटे तक बिजली नहीं आई। जब दोबारा बिजली आई तो फिर से गुल हो गई। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।