पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शिमला में सड़क हादसे में पटवारी की मौत:कुपवी-मालत मार्ग पर गहरी खाई में गिरी ब्रेजा, ड्यूटी पर जा रहा था मृतक

हरिपुरधार2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के सिरमौर स्थित कुपवी मालत मार्ग पर नंदपुर के पास ब्रेजा कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पटवारी की मौत हो गई। कार जुड़ू-शिलाल से मालत की ओर जा रही थी। नंदपुर के पास पहुंचते ही चालाक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांव से लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मृतक रमेश कुमार। (फाइल फोटो)
मृतक रमेश कुमार। (फाइल फोटो)

कुपवी तहसील के मालत पटवार वृत में था कार्यरत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार (34) पुत्र मंगत राम निवासी गांव कनहाल, डाकघर केदी, तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। जानकारी है कि व्यक्ति कुपवी तहसील के मालत पटवार वृत में पटवारी के पद पर कार्यरत था। बुधवार सुबह वह ड्यूटी पर जा रहा था।

परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत
कुपवी उपमंडल SDM नारायण सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत जारी की गई है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...