पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के सिरमौर जिले में बारिश ने जनजीवन पर असर डाला है। शिलाई गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। जिसके कारण मार्ग कई घण्टे अवरुद्ध रहा। कफोटा के समीप एन एच-707 मार्ग पर भारी-भरकम पत्थर और मलबा गिरने का वीडियो भी सामने आया है। कफोटा के निकट भूस्खलन की चपेट में एक हाइड्रा मशीन भी आई है। गनीमत यह रही कि मलबे की चपेट में आने से कोई जन हानि नहीं हुई है।
मलबे के साथ बड़ी-बड़ी चट्टानें भी गिरी
हादसा रविवार का बताया जा रहा है, अचानक पहाड़ दरकने लगा और देखते ही देखते मलबे के साथ बड़ी-बड़ी चट्टानें भी गिर रही है जिनकी चपेट मे कई पेड़ भी आए हालांकि मलबा गिरने की आशंका के चलते सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक दिया गया था, लिहाजा कोई भी वाहन और व्यक्ति मलबे की चपेट में नहीं आया।
हाइड्रा मशीन भी मलबे के नीचे दबी
भूस्खलन के मलबा आने से एक हाइड्रा मशीन भी मलबे के नीचे दब गई जिस समय मशीन पर पहाड़ का मलबा गिरा उस समय मशीन के भीतर कोई नहीं था लिहाजा इस दुर्घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ है राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर आजकल चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। ऐसे में नई खुदाई वाले क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ है और जगह-जगह मलबा सड़क पर आ गिरा है। हालांकि मलबा हटाने के इंतजाम भी साथ ही शुरू कए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.