पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हरिपुरधार कुपवी सड़क बर्फबारी के चलते बंद:PWD विभाग के टीम सड़कों की बहाली में जुटी, JCB मशीनों से हटाई जा रही बर्फ

हरिपुरधार2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क बहाली करने में जुटी PWD विभाग के कर्मी। - Money Bhaskar
सड़क बहाली करने में जुटी PWD विभाग के कर्मी।

हिमाचल के जिला सिरमौर में कुपवी तहसील की डेढ़ दर्जन पंचायतों को राजधानी शिमला से जोड़ने वाला हरिपुरधार कुपवी मार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा। इस सड़क पर खड़ाह, रोधार व सेल पाव आदि स्थानों पर एक फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है।

लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को खोलने के लिए एक JCB मशीन लगा रखी है। इस मुख्य मार्ग के अलावा क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग भी बंद है। हरिपुरधार बाग, हरिपुरधार चंजाह समटाडा हरिपुरधार गेहल समेत आधा दर्जन संपर्क मार्गो पर दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही शुरू नही हो सकी है।

खड़ाह, रोधार व सेल पाव की सड़कों पर जमी एक फीट तक बर्फ।
खड़ाह, रोधार व सेल पाव की सड़कों पर जमी एक फीट तक बर्फ।

हरिपुरधार नाहन सड़क खुली
क्षेत्र की जिला मुख्यालय नाहन से जोड़ने वाली हरिपुरधार नाहन सड़क पर सुबह 10 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। विभाग के अधिकारियों ने ठंड की परवाह किए बिना रात करीब 10 बजे तक इस सड़क को खोलने का कार्य जारी रखा।

लोक निर्माण विभाग ने सोलन मिनस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही देर रात को ही शुरू कर दी है। इसके अलावा डलयानु पियुलीलानी नैनीधार सड़क को भी यातायात के लिए खोल दिया गया है।

बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान
मंगलवार को बिजली की आंख मिचौली से लोग दिनभर परेशान रहे। दिन में बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

3 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू
एक्सियन संगडाह आरके शर्मा ने बताया कि सोलन मिनस, हरिपुरधार नाहन व डलयानु नैनीधार समेत क्षेत्र की 3 प्रमुख सड़को पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...