पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रामपुर में खाई में गिरी कार:महिला समेत 4 लोग गंभीर घायल, नेशनल हाईवे पर बारूबाग में हुआ हादसा, शिमला जा रही थी गाड़ी

रामपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी शिमला के रामपुर में एक कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें महिला समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

DSP रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि बुधवार को एक मारुति ऑल्टो कार रामपुर से शिमला जा रही थी। जैसे ही गाड़ी कुमारसैन के बारूबाग पहुंची तो चालक का गाड़ी पर से नियंत्रित खो गया और गाड़ी सड़क से उतरकर नीचे खाई में जा गिरी।

एक राहगीर ने हादसे की सूचना दी
कुमारसैन के बारूबाग में नेशनल हाईवे-5 पर हुए हादसे में चालक सुशील शर्मा, जविंद लाल, सुषमा देवी और सुशील शर्मा निवासी गांव भगलती PO देलठ तहसील ननखड़ी घायल हुए हैं। इस हादसे की सूचना पुलिस को अंकुश कंवर ने दी।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए कुमारसैन अस्पताल पहुचाया।