पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल की राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले अब लगातार बढ़ने लगे हैं। अब OLX पर एक महिला को साइकिल बेचने का विज्ञापन देना भारी पड़ा है। महिला से शातिरों ने लगभग 1.55 लाख ठग लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रोहानी सूद निवासी संजय सदन पाइन लॉज छोटा शिमला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि उसने OLX पर साइकिल बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया। उन्होंने इसका प्राइस 11000 रुपए रखा। इसके बाद कई नंबरों से फोन आया। शातिरों ने कहा कि वह साइकिल को खरीदना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें कुछ जानकारी चाहिए। सभी तरह की जानकारी मांगने के साथ-साथ बैंक की कुछ डिटेल भी मांगी। ऐसे में शातिरों ने बैंक के खाते से 1.55 लाख रुपए निकाल लिए।
भरोसा जीत कर देते हैं ठगी को अंजाम
शिमला पुलिस का कहना है कि आम तौर पर OLX पर UPI और पेमेंट से जुड़े फ्रॉड होते हैं। इस तरह के फ्रॉड का शिकार काफी लोग हो सकते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फ्रॉड में किसी भी लिंक पर क्लिक करने को नहीं कहा जाता है न ही इस फ्रॉड में यूजर के अकाउंट से धोखेबाज खुद पैसे निकालते हैं। इस तरह के फ्रॉड OLX पर ऐड डालने वाले सेलर का भरोसा जीत कर किया जाता है।
ASI दयावती मामले की जांच कर रही है। केस FIR नंबर 83/22, IPC की धारा 420,120B के तहत दर्ज किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.