पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शिमला में 3 लोगों की मौत:टैंपो 700 मीटर गहरी खाई में गिरा, मरने वाले तीनों पंजाब के, चौथा साथी IGMC में भर्ती

शिमला2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल की राजधानी शिमला में मैहली-शोघी बाइपास पर सोमवार देर रात रोड एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं एक युवक घायल है, जिसका IGMC में इलाज चल रहा है।

मरने वालों में कृष्ण (30) पुत्र चादिया, अमर (15) पुत्र जैले सिंह और रजवीर (15) पुत्र एतवारी शामिल हैं। लखन (31) पुत्र बालका को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से रजवीर लुधियाना के माच्छीवाड़ा का रहने वाला था जबकि बाकी तीनों रोपड़ में भावल गांव के रहने वाले थे। यह लोग कबाड़ का काम करते हैं और सोलन में रहते थे।

रात 8 बजे बजे हुआ हादसा
हादसा बीती रात 8 बजे हुआ। एक टेंपो करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़का। घायल लखन करीब 100 मीटर पहले जंगल में जा गिरा, जिस वजह से उसकी जान बच गई। 3 लोग गाड़ी के साथ खाई में थे।

3 घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान
पुलिस ने करीब 3 घंटे तक अग्निशमन और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। SHO बालूगंज दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और टीम के साथ रेस्क्यू में जुट गए।

पुलिस के मुताबिक, पंजाब नंबर का टेंपो मैहली से सोलन की तरफ जा रहा था। बालूगंज थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। आज पोस्टमार्टम के बाद तीनों बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी।