पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ड्राइवर बस में ही भूल गया था चाबी:शिमला में चोरी हुई थी HRTC बस; विभागीय जांच में दोषी मिला चालक, आरोपी का सुराग नहीं

शिमला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल की राजधानी शिमला में बस चोरी मामले में HRTC प्रबंधन ने अपनी जांच पूरी कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर रात को बस लॉक करना भूल गया था। वह चाबी भी बस में ही भूल गया था। प्रबंधन की ओर से की गई जांच में ड्राइवर को दोषी माना गया है। अब ड्राइवर पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

यह है पूरा मामला
शुक्रवार रात को ड्राइवर ने बस को शिमला-मैहली सड़क पर खड़ा किया था। शनिवार सुबह बस ड्राइवर पहुंचा तो देखा बस गायब थी। ड्राइवर ने इसकी सूचना निगम प्रबंधन को दी। निगम प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। वहीं, अपने स्तर पर भी बस की तलाश शुरू की तो बस सलोगड़ा में खड़ी मिली थी।

बस को लॉक करना जिम्मेदारी
निगम अधिकारियों का कहना है कि बस को चुराना कोई छोटी बात नहीं है। ऐसे में ड्राइवर कंडक्टर बस को गंतव्य स्थान पर पहुंचा कर यह जांचें कि बस के सभी दरवाजे पूरी तरह लॉक हैं या नहीं। बसों की सभी खिड़कियां भी चैक करें। यह जिम्मेदारी ड्राइवरों को पहले से ही दी गई, लेकिन ड्राइवर-कंडक्टर इसमें लापरवाही बरत रहे हैं।

शातिर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर
बस को चुराने वाले शातिरों का अभी तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होगी। RM सिटी विनोद शर्मा ने बताया कि ड्राइवरों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...