पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हिमाचल में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की प्लानिंग:CPS सुंदर सिंह ठाकुर बोले- नेचर एडवेंचर और वीकेंड टूरिज्म को बढ़ाने के लिए बनाएंगे पॉलिसी

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर मीट की जाए यह जरूरी नहीं है। निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार पहले सभी तरह की क्लीयरेंस और औपचारिकताएं पूरी करेगी, उसके बाद निवेशकों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही प्रोजेक्ट आवंटित होंगे। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने यह बात कही।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी तरह की क्लियरेंस और औपचारिकता सरकार खुद करवाएगी, उसके बाद निवेशक बुलाए जाएंगे। सरकार ने उन्हें जो वन, ऊर्जा, पर्यटन और परिवहन विभाग की अहम जिम्मेदारी दी है, उसका वह पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। ऊर्जा क्षेत्र में पूरी क्षमता का दोहन होगा।

CPS ठाकुर ने कहा कि पिछले 5 साल ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करने कोई भी नहीं आया। ऐसे में अब इस सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जल्द ओपन पॉलिसी लेकर आएंगे। 300 यूनिट मुफ्त बिजली पर अनछुए क्षेत्रों का विकास किया जाएगा

नेचर और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार
CPS ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और सरकार नेचर और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देगी। इसके अलावा धार्मिक और वीकएंड टूरिज्म के लिए योजना तैयार होगी। कीरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे के निर्माण पर बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि इसे लेकर एक स्पेशल प्रोजेक्ट बनाएंगे, जिसके तहत इसे देश में सबसे ज्यादा आय देने करने वाला नेशनल हाईवे बनाया जाएगा।

हर जिला मुख्यालय पर बनेंगे हेलिपोर्ट
सिविल एविएशन पर किए जाने वाले काम के बारे में बात करते हुए CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हर जिला मुख्यालय पर हेलिपोर्ट बनाने की योजना है। कुछ स्थानों पर जमीन चिन्हित की गई है। रोपवे के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्वतमाला योजना में अब तक बिजली महादेव रोपवे पर ही काम चल रहा है। आने वाले समय में नए रोपवे डेस्टिनेशन तलाशे जाएंगे।

खबरें और भी हैं...