पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कोरोनाकाल में राहत की उम्मीद:लॉकडाउन के बाद डोमेस्टिक पर्यटन को प्रमोट करने के लिए शुरू होगा रूरल एग्रो फार्म टूरिज्म, लोगों को 3 से 4 लाख तक का मिलेगा लोन

शिमला3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि काेराेना संकट के बाद हालात सामान्य हाेने पर सरकार घरेलु पर्यटकाें काे प्रमाेट करने के लिए रूरल एग्रो फार्म टूरिज्म याेजना शुरू कर रही है। - Money Bhaskar
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि काेराेना संकट के बाद हालात सामान्य हाेने पर सरकार घरेलु पर्यटकाें काे प्रमाेट करने के लिए रूरल एग्रो फार्म टूरिज्म याेजना शुरू कर रही है।
  • लाॅकडाउन के बाद हिमाचल लाैटे लाेगाें काे राेजगार देने के लिए सरकार कर काम कर रही है
  • हालात सामान्य हाेने के बाद घरेलू पर्यटकाें काे आकर्षित करने के लिए उन्हें ग्रामीण परिवेश तक पहुंचाया जाएगा

लाॅकडाउन के बाद हिमाचल लाैटे लाेगाें काे राेजगार दिलवाने के लिए सरकार इस साल के अंत तक रूरल एग्राे फार्म टूरिज्म काे प्रमाेट करेगी। हालात सामान्य हाेने के बाद घरेलू पर्यटकाें काे आकर्षित करने के लिए उन्हें ग्रामीण परिवेश तक पहुंचाया जाएगा। इसके माध्यम से उन्हें ग्रामीण परिवेश से जाेड़ा जाएगा जहां पर वह कृषि और खेती बाड़ी करने के ताैर तरीकाें काे देख सकें।

इससे उन्हें जहां हिमाचल की स्वच्छ आबाेहवा में जीने का माैका मिलेगा,वहीं वह अपने आप काे काेराेना के कारण उपजे हालाताें से उबार सकेंगे।राज्य सरकार ने इस येाजना पर काम शुरू कर दिया है।अधिकारियाें काे इसका ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कह दिया है। ताकि हालात सामान्य हाेने तक सरकार इस याेजना काे लागू करने की स्थति में रहे।

लाेगाें काे आसान किश्ताें पर मिलेगा ऋण
याेजना से जुड़ने के लिए सरकार आसान किश्ताें पर लाेगाें काे ऋण की सुविधा देगी। इसमें वह पर्यटकाें काे ठहराने के लिए गांव में चार कमराें का हाेम-स्टे शुरू कर सकेंगे। माना जा रहा है कि ऋण की सीमा 4 से 5 लाख तक तय की जा सकती है। इसके लिए हर सेक्टर में वर्क आउट किया जा रहा है। जैसे फिशरी, डेरी फार्म, एग्रीकल्चर फार्म आदि है।  

पर्यटक खुद भी बना सकेंगे खाना
इस याेजना की दूसरी बड़ी बात ये भी है कि पर्यटकाें काे खुद खाना बनाने की भी छूट रहेगी। वह अपनी पंसद का जाे भी भाेजन खाना चाहते हैं वह हाेम स्टे में खुद भी बना सकते है।संबंधित व्यक्ति उनके लिए खाने की सामग्री उपलब्ध करवाएगा।

याेजना पर काम करने के लिए गाइडलाइन और नियम भी हाे रहे है तैयार
इस याेजना काे शुरू करने से पहले अलग से गाइडलाइन भी तैयार की जाएगी। इसमें लाेगाें काे रूरल टूरिज्म काे प्रमाेट करने वाले सेक्टर पर दिए जाने वाले ऋण की सीमा तय की जाएगी।

क्या कहते है मंत्री
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि काेराेना संकट के बाद हालात सामान्य हाेने पर सरकार घरेलु पर्यटकाें काे प्रमाेट करने के लिए रूरल एग्रो फार्म टूरिज्म याेजना शुरू कर रही है। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। इसमें लाेगाें काे हाेम स्टे और दूसरे अन्य ग्रामीण सेक्टर काे प्रमाेट करने के लिए आसान किश्ताें पर ऋण दिया जाएगा।