पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नशे के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस की कार्रवाई:SIU की टीम ने चेकिंग के दौरान 11 ग्राम चिट्टे  के साथ युवक को पकड़ा

सुंदरनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। - Money Bhaskar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

हिमाचल में नशाखोर और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिला मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर के पुंघ में 21 वर्षीय युवक को 11.20 ग्राम चिट्टा/हीरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार 21 वर्षीय राहुल शर्मा पुत्र रमाकांत शर्मा गांव एवं डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के कब्जे से 11.20 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है।