पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सुंदरनगर में बिजली की तार में लगी आग:बारिश में चंडीगढ़-मनाली NH पर टूटकर गिरी, कर्मचारियों से उठाकर साइड की

सुंदरनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली NH पर तार के गिरने के बाद लगी आग।

हिमाचल में मंडी के सुंदरनगर स्थित चमुखा में चंडीगढ़ मनाली NH पर बारिश में बिजली की तार टूटकर हाईवे पर गिर गई। नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि जिस समय तार नीचे गिरे उसके नीचे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

करीब 10 मिनट तक आग सड़क के बीच ऊंची ऊंची लपटों के साथ जलती रही। वाहन चालक रुकने के बजाय साइड से गुजरते दिखाई दिए। आसपास के लोगों ने तार टूटकर गिरने की सूचना बिजली विभाग को दी। जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंची और सड़क के बीच पड़ी तार को हटाया।

मौसम साफ होने पर ठीक करेंगे
बिजली निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र गौड़ ने बताया कि बारिश की वजह से बिजली की तार टूटकर हाईवे पर गिर गई थी। लाइन को साइड कर दिया है। मौसम साफ होने के बाद उसे ठीक कर दिया जाएगा।