पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सुंदरनगर से लापता महिला गुजरात में मिली:डैहर पुलिस ने फोन लोकेशन से किया ट्रेस, 18 दिन बाद परिजनों को सौंपा

सुंदरनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस थाना सुंदरनगर। - Money Bhaskar
पुलिस थाना सुंदरनगर।

हिमाचल के मंडी स्थित सुंदरनगर के सिहली क्षेत्र से गत 13 जनवरी से लापता 41 वर्षीय महिला को डैहर पुलिस ने 18 दिनों बाद सूरत गुजरात से बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस महिला को सुंदरनगर लेकर आई और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार सिहली क्षेत्र के व्यक्ति ने 13 जनवरी को पुलिस थाना सुंदरनगर में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलने पर डैहर पुलिस चौकी की टीम महिला की खोजबीन में जुट गई। पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। जो गुजरात के सूरत में मिली।

पुलिस की इस टीम ने महिला को किया ट्रेस
जिसके बाद मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार, यशवंत सहित आरक्षी अंजना कुमारी की टीम महिला को सूरत से बरामद डैहर लेकर पहुंची। बुधवार को पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। DSP सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने लापता महिला को सूरत गुजरात से बरामद किया है।