पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

दिव्य मानव संस्थान से लापता बालक मिला:डैहर बाजार से बस पकड़कर पहुंचा था घर, ताऊ ने दी सूचना

सुंदरनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दिव्य मानव ज्योति बाल आश्रम। - Money Bhaskar
दिव्य मानव ज्योति बाल आश्रम।

हिमाचल के मंडी स्थित सुंदरनगर के डैहर में दिव्य मानव ज्योति सेवा संस्थान से गत 30 जनवरी से लापता 15 वर्षीय बालक को पुलिस ने 24 घंटे में उसके पैतृक गांव धनियारा डाकघर समलेतर उपतहसील कोटली जिला मंडी से बरामद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने बालक को संस्थान प्रबंधन के सपुर्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार लापता बालक 30 जनवरी को दोपहर बाद संस्थान से भागने के बाद डैहर बाजार में निजी बस में सवार होकर मंडी चला गया। जहां पर गुरुद्वारे में रात बिताने के बाद 31 जनवरी को वह मंडी बाजार में सैर सपाटा कर शाम को अपने पैतृक घर पहुंचा। जहां पर अपने मुंह बोले ताया के साथ था। बालक के गांव में पहुंचने की सूचना ताया ने डैहर पुलिस को दी।

बुधवार को संस्थान प्रबंधन के सुपुर्द किया बालक
जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को वहां से वापस लाकर बुधवार को संस्थान प्रबंधन के सपुर्द कर दिया। DSP सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि लापता किशोर को पुलिस ने ढूंढकर संस्थान प्रबंधन के सपुर्द किया है।

खबरें और भी हैं...