पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सुंदरनगर कांगू सड़क पर डंपर बिना ड्राइवर के चला:होटल भवन को नुकसान पहुंचाने के बाद नाले में लुढ़का, बड़ा हादसा टला

सुंदरनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दुर्घटनाग्रस्त हुआ डंपर। - Money Bhaskar
दुर्घटनाग्रस्त हुआ डंपर।

हिमाचल के सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर डैहर-कांगू संपर्क मार्ग एक बड़ा हादसा होने से टल गया।​​​​​​​ फोरलेन निर्माण कार्य की सामग्री से लदा डंपर सड़क किनारे पर हाईवे पर बिना ड्राइवर चलता गया। इस दौरान डंपर ने साथ लगते होटल कर एक हिस्से को जद में लेने के बाद साथ लगते नाले की तरफ लुढक गया।

डैहर सड़क के साथ लगते नाले में लुढ़का डंपर
जानकारी के अनुसार किरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण कार्य मे लगी निर्माण कंपनी का एक निर्माण सामग्री से लोड डंपर मंगलवार को ड्राइवर द्वारा सड़क किनारे पार्क करते हुए दूसरे साथी से बात करने उतरा की एकाएक डंपर बिना ड्राइवर के चलता हुआ, मोड़ पर स्थित चाय होटल के भाग को अपनी जद में लेते हुए डैहर सड़क के साथ लगते नाले में लुढ़क गया। हादसे की जोरदार आवाज सुनते हुए होटल व नाले के साथ वर्षा शालिका में मौजूद लोग बाहर निकले तो पाया कि डंपर नाले में लुढ़क गया है और चाय होटल के एक भाग को भारी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।

होटल मालिक को हुआ हजारों का नुकसान
थोड़ी देर के लिये घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। इस घटना में होटल मालिक राजू को 50 हज़ार के करीब नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...