पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मंडी में खाई में गिरी कार:युवक की मौत, डेढ़ वर्ष पहले हुई थी शादी; सुंदरनगर-करसोग नेशनल हाईवे पर कटेरू में हुआ हादसा

सुंदरनगर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के जिला मंडी में सुंदनगर-करसोग नेशनल हाईवे पर हुए कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। हादसा पुलिस थाना BSL कॉलोनी के तहत आने वाले इलाके कटेरू के पास बुधवार देर रात हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।

DSP सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि एक कार खाई में गिर गई। हादसे में 32 वर्षीय रजत पुत्र संदीप शर्मा गांव कटेरू डाकघर मगरू गलू तहसील सुंदरनगर की मौत हुई है। रजत की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। वह अपने पीछे माता-पिता और पत्नी को छोड़ गया है।

धड़ाम की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए
DSP ने बताया कि कार नंबर HP31B-9669 खाई में गिरी। आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के अंदर रजत घायल अवस्था पड़ा हुआ था। लोगों ने किसी तरह उसे कार से निकाला और सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने धारा 279, 304ए IPC के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...