पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नौनिहालों की मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावक गदगद:असेंट स्कूल पधर में धूमधाम से मनाया पुरस्कार वितरण समारोह; SDM ने सम्मानित किए मेधावी

पधर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
असेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते SDM संजीत सिंह ठाकुर।

हिमाचल के मंडी स्थित पधर के असेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह में SDM पधर संजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। तदोपरांत स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। SDM संजीत सिंह ठाकुर ने अकेडमिक सत्र के साथ-साथ स्पोर्ट्स और अन्य एक्टिविटी में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ हर गतिविधि में लेना चाहिए भाग
उन्होंने कहा कि जीवन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में आयोजित होने वाली हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, अन्य विद्यार्थियों से भी कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को हर परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए तैयारियां करनी चाहिए। जिससे वह अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें। इससे पहले पाठशाला प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने मुख्यअतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। तदोपरांत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इन मेधावियों को किया गया सम्मानित
मेधावी विद्यार्थियों में 12वीं कक्षा से आयुष चौहान, इशू पटयाल, आर्यन ठाकुर, आयुष ठाकुर, सक्षम, पल्लवी, 11वीं कक्षा से साक्षी ठाकुर, कुमकुम, पारस भारद्वाज, ओशिन ठाकुर, पूजा देवी, अदिति, 10वीं कक्षा से नविता, पूर्वा, रिजुल तथा 9वीं कक्षा से इशिता तथा यश, 8वीं कक्षा से वाणी और सौरव, 7वीं कक्षा से साहिल, छठी कक्षा से रोहाना राजपूत, साक्षी, नक्श ठाकुर तथा दीक्षा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...