पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पधर के किसान 10 से पहले कराएं E-KYC:SDM बोले- आधार बेस्ड प्रणाली से वंचित रहने पर नहीं मिलेगी PM किसान सम्मान निधि

पधर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
SDM पधर संजीत सिंह।

किसान सम्मान निधि योजना के लिए किसानों को अपना E-KYC करवाना अनिवार्य है। बिना E-KYC करवाए किसानों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त जारी करने से पहले पात्र किसानों को 10 फरवरी तक E-KYC करवाना होगा। SDM पधर संजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि बिना E-KYC करवाए किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पधर उपमंडल में 25 फीसदी किसान ऐसे हैं। जिन्होंने अभी तक अपनी E-KYC नहीं करवाई है।

नजदीकी लोक मित्र केंद्र में करा सकते हैं E-KYC
SDM संजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब आधार बेस्ड भुगतान प्रणाली है l इसके लिए लाभार्थी का E-KYC और बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना अनिवार्य है। लाभार्थी यह प्रक्रिया अपने मोबाइल के माध्यम से पीएम किसान पोर्टल या ऐप पर जाकर बिना किसी शुल्क के पूरा कर सकते हैं। नजदीकी लोक मित्र केंद्र में भी अपना E-KYC करवा सकते हैं।

क्षेत्रवासियों से समय पर E-KYC कराने का आह्वान
किसानों को यह प्रक्रिया पूरी करने में कोई कठिनाई आ रही है तो हल्का पटवारी या एसडीएम कार्यालय आकर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से समय पर अपना E-KYC करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6-6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।