पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मंडी के बाबा भूतनाथ का घृतमंडल श्रृंगार:आज जम्मू कश्मीर के शंकराचार्य महादेव के रूप में दिखे भोलेनाथ, कल तेलंगाना के देव बने थे

मंडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कश्मीर के महादेव शंकराचार्य के रूप में मंडी के बाबा भूतनाथ। - Money Bhaskar
कश्मीर के महादेव शंकराचार्य के रूप में मंडी के बाबा भूतनाथ।

हिमाचल के मंडी जिले में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की धूम मची है। जिले के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में बुधवार को बाबा भूतनाथ का श्रृंगार कश्मीर के शंकराचार्य महादेव के रूप में किया गया। मंडी के बाबा भूतनाथ मठ मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि कश्मीर के शंकराचार्य मंदिर का अपना एक गौरवमयी इतिहास रहा है।

1100 फीट की ऊंचाई पर बना मंदिर
शंकराचार्य मंदिर कश्मीर के श्रीनगर में समुद्र तल से 1100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और मंदिर केवल पत्थरों से निर्मित है। इतिहास के अनुसार, आदि शंकराचार्य ने मंदिर का दौरा किया था। तब से यह मंदिर उनके नाम से जाना जाता है। पहले इस मंदिर को गोपेन्द्र महादेव के नाम से जाना जाता था, क्योंकि कश्मीर के राजा गोपादत्य ने इसे बनाया था।

भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती
आदि गुरुशंकराचार्य के दौरे के बाद से इस मंदिर का नाम गोपेन्द्र से बदलकर शंकराचार्य महादेव का दिया गया था। यह मंदिर हिंदू धर्म के देवता भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जाता है। कि इस मंदिर मैं आने वाले भक्तों की हर एक मनोकामना पूर्ण होती है। यहां हर वर्ष शिवरात्रि के दिन भव्य मेला लगाता है और मंदिर में महादेव की भव्य आरती भी आयोजित की जाती है ।

खबरें और भी हैं...