पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि के लिए नगर निगम मंडी ने कसी कमर:स्वच्छता गृहियों को किया नियुक्त, मेले में व्यवस्थाओं को लेकर डिप्टी मेयर ने दिए निर्देश

मंडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट।

हिमाचल के जिला मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि मेला के आयोजन को अब काफी कम समय बचा है इसी के तहत अब नगर निगम ने भी ग्राउंड पर काम करना शुरू कर दिया है।

नगर निगम मंडी के पास इस बार भी सफाई व्यवस्था का पूरा जिम्मा है और अतिरिक्त स्वच्छता गृहियों को नियुक्त कर नगर निगम अंतरराष्ट्रीय मेले में स्वच्छता संबंधित व्यवस्था के लिए नगर निगम द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम कार्यालय मंडी।
नगर निगम कार्यालय मंडी।

तैयारियों को लेकर बोले नगर निगम के डिप्टी मेयर
नगर निगम मंडी के डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट के अनुसार निगम का मुख्य काम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि में सफाई व्यवस्था बनाना रहता है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि में भाग लेने लोगों की भीड़ मंडी उमड़ती है। इसलिए सफाई व्यवस्था को निगम सुदृढ़ करेगा। इसके लिए निगम पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने बताया है कि पड्‌डल ग्राउंड में आयोजित होने वाले मेले में हर एक दुकान के बाहर डस्टबिन लगाए जाएंगे इन डस्टबिन की संख्या 200 से ऊपर होगी, जिसे सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा

ऐतिहासिक जगहों को चमकाया जाएगा- डिप्टी मेयर
नगर निगम मंडी के डिप्टी मेयर ने यह भी जानकारी दी है कि पूरे मंडी शहर के ऐतिहासिक जगहों को शिवरात्रि से पहले नए रंग रोगन के साथ चमकाया जाएगा और यह कार्य आने वाले दिनों में इस कार्य को भी अंजाम दिया जाएगा ताकि छोटी काशी मंडी के इस ऐतिहासिक पर्व की गरिमा बनी रहे।