पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मंडी में हाईवे पर कीचड़ बना खतरा:NHAI और जल शक्ति विभाग की लापरवाही, 8 महीने से नहीं हुई टारिंग, लोग बोले- जान लेकर रहेंगे

मंडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद हाईवे पर कीचड़ जमा हो गया।

हिमाचल के मंडी जिले से गुजरने वाला हाईवे इन दिनों खतरा बना हुआ है। पुरानी मंडी के पास हाईवे पर कीचड़ जमा है, जिसके कारण हादसे होने का खतरा मंडरा रहा है। पिछले 8 महीने से यह स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि रोज ट्रैफिक जाम रहता। यह हाईवे किसी न किसी की जान लेकर ही मानेगा।

सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम जारी
पुरानी मंडी के पार्षद और नगर निगम के डिप्टी मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि त्रिलोकीनाथ मंदिर के पास सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है, जिस वजह से मंदिर के पास सड़क को उखाड़ना पड़ा। ऐसे में दिल्ली-पठानकोट हाईवे की केवल एक ही लेन आवाजाही के लिए ओप रहती है। इस वजह से लोगों को रोज जाम का सामना करना पड़ता है।

भट्‌ट ने बताया कि बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ हो जाता है और मौसम साफ होने पर धूल मिट्‌टी उड़ती है। लोगों ने जहां हादसा होने का अंदेशा जताया है, वहीं धूल मिट्‌टी के कारण सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत भी की है। इसका कारण कहीं न कहीं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं जल शक्ति विभाग की लापरवाही है।

भट्ट के मुताबिक, उन्होंने कई बार अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। सॉल्यूशन होता भी नहीं दिख रहा।

खबरें और भी हैं...