पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जोगिंद्रनगर की ITI होगी डिजिटल:ऐप लॉन्च करने की योजना, एक क्लिक पर मिलेगी हर ट्रेड की जानकारी

मंडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के मंडी स्थित ITI जोगिंद्रनगर डिजिटल होगी। एक क्लिक में ही प्रशिक्षुओं को उनके ट्रेड की जानकारी घर बैठे मिलेगी। अपनी वेबसाइट पर जोगिंद्रनगर ITI काम कर रहा है। वहीं, ऐप भी लॉन्च किए जाने की योजना है, जिससे छात्र अपनी ट्रेड से संबंधित किसी भी जानकारी को पल भर में हासिल कर पाएंगे।

साल 2000 में हुई ITI की शुरुआत
साल 2000 से चल रहा ITI को 22 साल बाद पूर्ण रूप से हाईटेक करने के 'लिए इन दिनों संस्थान के प्रशिक्षक तैयारियों में जुटे हैं। ITI को डिजिटल करने के प्रयोग भी किए गए। संस्थान की प्राचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि 412 प्रशिक्षु ITI में विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। इनकी गतिविधि को डिजिटल करने को लेकर संस्थान में प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

अभिभावकों तक पहुंचेगी प्रशिक्षुओं की हर गतिविधि
26 जनवरी तक ITI को संपूर्ण डिजिटल करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अनुभवी प्रशिक्षकों की टीम कार्य कर रही है। वहीं, डिजिटल होने के बाद प्रशिक्षुओं के मोबाइल फोन पर प्रशिक्षक ऑनलाइन हाजिरी लगाकर उनकी हर गतिविधि की जानकारी अभिभावकों को घर बैठे ही उपलब्ध करवाएंगे।

वहीं, ITI जोगिंद्रनगर में 9 ट्रेडों के 18 यूनिटों में प्रशिक्षण करवाया जा रहा है, जिसमें महिला प्रशिक्षुओं के लिए सिलाई, कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर के अलावा कंप्यूटर प्रशिक्षण शामिल है।