पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शिवरात्रि महोत्सव में होंगी नृत्य-संगीत प्रतियोगिताएं:मंडी के संस्कृति सदन में होंगे कार्यक्रम, पारंपरिक देवलू नाटी और वाद्य यंत्र वादन के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन

मंडी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के मंडी जिले में 19 से 25 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला लेगा, जिसमें इस बार नृत्य व संगीत प्रतियोगिताएं भी होंगी। इस बार कांगनीधार देवधुन और लोक नृत्य से फेस्टिवल गुलजार होगा। संस्कृति सदन में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

देवलू नाटी, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, शास्त्रीय संगीत की विधाएं, नाटय मंचन के साथ ही कवि दरबार की मेजबानी संस्कृति सदन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम भाषा एवं संस्कृति विीााग के माध्यम से करवाए जाएंगे। जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे
शास्त्रीय संगीत व नाटक मंचन में भाग लेने वाली संस्थाएं और कलाकार 15 फरवरी तक विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। dlomandi50@gmail.com पर ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। देवलू नाटी व वाद्ययंत्र प्रतियोगिता व नाटक मंचन में प्रत्येक कलाकार एक ही संस्था या दल में अपना पंजीकरण करवा सकता है।

यह रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल
देवलू नाटी व वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 20 फरवरी को आना होगा। अगले दिन 21 फरवरी सुबह 10 बजे से देवलू नाटी और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के शानदार आगाज होगा। 23 और 24 फरवरी को भी सुबह 10 बजे से देवलू नाटी और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

20 फरवरी को सुबह 11 बजे कवि दरबार सजेगा, जिसमें कल्पनाओं की उड़ान भरते हुए शब्द शिल्पी कविता पाठ करेंगे। शाम 6 बजे शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन व नृत्य की विधाओं में कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 21 फरवरी शाम 6 बजे नाटक मंचन से भाव भंगिमाएं बनाते हुए रंगकर्मी अपनी बात रखेंगे।

खबरें और भी हैं...