पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल में जिला मंडी की IIT में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में रिसर्च और विकास पर सहयोग करने के लिए मुख्यालय मेंटीनेंस कमांड (मुख्यालय एमसी) नागपुर के साथ एक MOU पर साइन किए हैं। MOU पर AVM बीजी फिलिप, VSM डीवाईएसएमएसओ मुख्यालय एमसी, नागपुर और डॉ. तूलिका श्रीवास्तव, डीन आईआईटी मंडी ने हस्ताक्षर किए।
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विकास में रिसर्च और विकास को बढ़ावा
सहयोग के बारे में बात करते हुए डॉ. तूलिका श्रीवास्तव, डीन (प्रायोजित अनुसंधान और औद्योगिक परामर्श), IIT मंडी की पूरी टीम और मुख्यालय मेंटीनेंस कमांड को इस MOU के रूप में उनके सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस MOU को साइन करने का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विकास में रिसर्च और विकास को बढ़ावा देना है।
दोनों संस्थान इस MOU के माध्यम से आगे बेढेंगे
डॉ. तूलिका श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस सहयोग के माध्यम से दोनों संगठन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभान्वित होंगे। वहीं आने वाले समय में दोनों संस्थान इस एमओयू के माध्यम से नई खोज की ओर भी आगे बेढेंगे। इस MOU के तहत IIT मंडी और हेड क्वार्टर मेंटीनेंस कमांड (एचक्यू एमसी) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन और डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के क्षेत्रों में अनुसंधान परियोजनाओं, प्रौद्योगिकी विकास और कौशल विकास के लिए सहयोग करेंगे यह एमओयू प्रौद्योगिकी विकास को भी सुगम बनाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.