पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह अपनी अंदरूनी राजनीतिक उठापटक में ही मशगूल हैं और वे मंडी के सांसद के रूप में असफल रही हैं। वे मंडी के हितों की रक्षा कर पाने मे नाकाम रही हैं। यह आरोप भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने लगाया है।
अयज राणा ने बताया है की मंडी से कांग्रेस सरकार ने सैटलमेंट ऑफिस उठा दिया, जो ठाकुर जयराम के अथक प्रयासों से खुला था। 50 साल बाद खुला यह ऑफिस मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए उपयोगी था, लेकिन प्रतिभा और कांग्रेस इसे यहां बनाए रखने मे असफल साबित हुई।
कांग्रेस कर रही यूनिवर्सिटी को कमजोर
राणा के अनुसार, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी राजनीति का शिकार हो रही है। इस यूनिवर्सिटी को कमजोर करने पर कांग्रेस सरकार और सांसद प्रतिभा सिंह चुप हैं। कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि इस यूनिवर्सिटी से 38 हजार के लगभग छात्र एफिलिएटिड थे, लेकिन कांग्रेस सरकार के गलत फैसलों के चलते यहां पर डेपुटिड स्टाफ को उनके मूल स्थानों पर भेजा जा रहा है, जिससे बच्चे परेशान हैं।
अपनी भूल में सुधार करे कांग्रेस
भाजपा प्रवक्ता के मुताबिक, यह ठीक है कि मंडी के लोगों ने विधानसभा चुनाव में अपना फैसला भाजपा के पक्ष मे सुनाया, पर इसका यह मतलब नहीं है कि जनता के हक ही छीन लिए जाएं। लोकतंत्र का सम्मान होना चाहिए, न कि उसकी एवज में खुन्नसबाजी होनी चाहिए। पार्टियां चुनाव हारती हैं और जीतती हैं, पर जनहित सदैव सर्वोपरि रहना चाहिए। उम्मीद है कि कांग्रेस सरकार व प्रतिभा सिंह अपनी इस भारी भूल चूक में सुधार करेंगी ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.