पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नेरचौक के नलसर गांव में जागरुकता शिविर:लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए, बैंक योजनाओं-स्कीमों की जानकारी दी गई

नेरचौक2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की टीम। - Money Bhaskar
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की टीम।

हिमाचल के मंडी जिला की ग्राम पंचायत नलसर में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से सॉफ्ट टॉयज बनाने और उन्हें बेचने का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। स्वाति शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव की लगभग 26 महिलाएं भाग ले रही हैं, जिसमें उनको सॉफ्ट टॉयज बनाना सिखाया जा रहा है।

साथ ही उन्हें ग्राहकों की मांग के अनुसार माल तैयार करने, लक्ष्य का निर्धारण करने, अनुशासन, आत्मविश्वास बनाए रखने, प्रभावी बोलचाल के तरीके, मार्केट प्रबंधन, लागत, कीमत लाभ, परियोजना रिपोर्ट, व्यवसाय में जोखिम, बही खातों के रखरखाव और समय के प्रबंधन के बारे में भी शिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें।

महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देती संस्थान की सदस्य।
महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी देती संस्थान की सदस्य।

कार्यक्रम में महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग बारे में भी जागरूक किया गया। वित्तीय साक्षरता समन्वयक हरि सिंह कौंडल द्वारा डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में महिलाओं को बताया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

हरि सिंह ने महिलाओं को बताया कि वे अपने खाते की जानकारी किसी को न दें। मोबाइल पर आया कोई OTP किसी को न बताएं, अन्यथा वे ठगी का शिकार हो सकती हैं। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत के प्रधान जिंदर कुमार ने भी महिला प्रशिक्षुओं को पंचायती राज की जानकारियां व सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई।

खबरें और भी हैं...