पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मंडी के जंजैहली से नाबालिग युवती लापता:रात को खाना खाकर कमरे में सोई, सुबह परिजन उठाने पहुंचे तो नहीं मिली

नेरचौक2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Money Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल में मंडी के जंजैहली से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई। आसपास तलाशने तथा पूछताछ करने पर भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव गुरनाल निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 17 वर्षीय बेटी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। बुधवार रात को खाना खाकर वह सोने चली गई थी। अगले दिन सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आई। जब कमरे में जाकर देखा गया तो वह वहां नहीं थी।

आसपास तलाशने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। यहां तक की रिश्तेदारी में भी उसका पता लगाने की कोशिश की गई, वहां भी वह नहीं मिली। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को कोई अज्ञात बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जंजैहली थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर युवती की तलाश शुरू कर दी है।