पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

नेरचौक में वित्तीय साक्षरता जागरुकता शिविर:लोहारा में लोगों को बैंक स्कीमों के बारे में बताया, डिजिटल और कैशलेस बैंकिंग की जानकारी दी गई

नेरचौक2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ग्राम पंचायत लोहारा में वित्तीय साक्षरता जागरुकता शिविर के दौरान ग्रामीण बैंक कर्मी - Money Bhaskar
ग्राम पंचायत लोहारा में वित्तीय साक्षरता जागरुकता शिविर के दौरान ग्रामीण बैंक कर्मी

हिमाचल के मंडी जिला के बल्ह उपमंडल की लोहारा पंचायत में वित्तीय साक्षरता जागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें वित्तीय प्रबंधन व हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा नेरचौक द्वारा डिजिटल बैंकिंग की जानकारी लोगों को दी गई। कैंप में गांव के करीब 100 लोगों ने हिस्सा लिया।

कैंप में नेरचौक ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक कुलदीप सिंह ने लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री बीमा योजना, ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। साइबर क्राइम से बचाव करने के उपायों की जानकारी भी दी गई।

बैंक खाते और ATM संबंधी जानकारियां किसी को न बताने के बारे में कहा गया, ताकि वे ठगों का शिकार न बनें। लोगों को कैशलेस बैंकिंग के बारे में बताया गया। लोगों को बताया गया कि अपने पास कम से कम कैश रखें। अपनी ज्यादातर ट्रांजेक्शन ऑनलाइन माध्यम से करें।

खबरें और भी हैं...