पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के जिला मंडी के बल्ह उपमंडल में लीज पर दी गई भूमि का किराया न मिलने के विरोध स्वरूप बुधवार को किसानों ने भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर के बाहर अपना धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भूमि लीज का किराया किसानों को पिछले लगभग अढ़ाई वर्षों से नहीं मिल रहा है। दर्जनों किसानों का लाखों रुपए का किराया लंबित पड़ा है।
लगभग 2 दर्जन से भी अधिक किसानों ने लंबित किराया प्रदान करने के लिए प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम के इंचार्ज पीईजी नलसर के माध्यम से कई बार मांग पत्र भेजा और चेताया भी कि अगर उन्हें लीज पर दी गई भूमि का लंबित किराया नहीं मिलता है, तो वह अपनी भूमि पर कब्जा करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खाद्यान्न भंडार प्रबंधन ने उनकी बात को अनदेखा किया जिसके चलते किसानों ने गेट के बाहर प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है किसान शिवलाल का कहना है कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को भूमि का किराया नहीं मिल जाता है।
ग्रामीण किसानों ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर को अपनी लगभग 35 बीघा से भी अधिक उपजाऊ भूमि भंडार के लिए लीज पर प्रदान की है, लेकिन कभी भी उन्हें लीज पर दी गई भूमि का किराया समय पर नहीं मिला है।
किसानों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप
अब तो हाल यह हो गया है कि पिछले अढ़ाई बरस से उन्हें किराया नहीं मिला है। जिसकी अनुमानित राशि पचास लाख से भी अधिक हो जाती है।
किसान कहते है कि उन्होंने अपनी उपजाऊ भूमि खाद्यान्न भंडार को लीज पर इस लिए दी थी कि उनकी आर्थिकी में मजबूती आएगी। लेकिन हालात यह हो गए हैं कि ना तो वह अपनी खेतों में बिजाई ही कर पा रहे हैं और ना ही उन्हें किराया मिल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.