पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मंडी में खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर के बाहर धरना:किसान कर रहे लीज पर दी जमीन के किराये की मांग, गाड़ियां नहीं होने दी लोड

नेरचौक2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर के बाहर ग्रामीण किसान धरने पर बैठे हुए। - Money Bhaskar
भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर के बाहर ग्रामीण किसान धरने पर बैठे हुए।

हिमाचल के जिला मंडी में लीज पर दी गई भूमि का किराया न मिलने के विरोध में दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी नलसर के बाहर अपना धरना दिया है। गोदाम में लोड होने के लिए पंजाब से दर्जन भर गाड़ियां नलसर गोदाम पहुंची है। लेकिन किसानों ने उन गाड़ियों को गोदाम के अंदर नहीं घुसने दिया और गाड़ियों की अनलोडिंग नहीं हो पाई है।

लेकिन फिर भी अभी तक खाद्यान्न भंडार प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन मामले को सुलझाने के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा हैं। फल स्वरुप ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है, ग्रामीण किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें भूमि का बकाया किराया नहीं मिल जाता है, तब तक वह गोदाम से कोई गाड़ी ना तो अंदर और ना कोई गाड़ी बाहर जाने देंगे।

गोदाम के बाहर खड़ी हुई गाड़ियां।
गोदाम के बाहर खड़ी हुई गाड़ियां।

पीईजी नलसर पर लंबित पड़ा किसानों का किराया
विदित रहे कि भूमि लीज का किराया किसानों को पिछले लगभग अढाई वर्षों से नहीं मिल रहा है। दर्जनों किसानों का लाखों रुपए का किराया लंबित पड़ा है।

लगभग 2 दर्जन से भी अधिक किसानों ने लंबित किराया प्रदान करने के लिए प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम के इंचार्ज पीईजी नलसर के माध्यम से कई बार मांग पत्र भेजा और चेताया भी कि अगर उन्हें लीज पर दी गई भूमि का लंबित किराया नहीं मिलता है, तो वह अपनी भूमि पर कब्जा करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

'जब तक किराया नहीं मिलेगा, तब तक धरना प्रदर्शन'
खाद्यान्न भंडार प्रबंधन ने उनकी बात को अनदेखा किया, जिसके चलते किसानों ने गेट के बाहर प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसान शिव लाल का कहना है कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को भूमि का किराया नहीं मिल जाता है ।

किसानों के धरने पर बोले प्रबंधक
रवि प्रकाश नेगी प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम खाद्यान्न भंडार पीईजी का कहना है कि नलसर गोदाम में पंजाब से गाड़ियां अनलोढ होने के लिए पहुंच रही है, लेकिन ग्रामीण किसानों ने मुख्य द्वार पर धरना दिया है जिसके कारण गाड़ियों की अनलोडिंग नहीं हो पा रही है। उन्होंने पुलिस और अपने मंडलीय कार्यालय मंडी के अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा दिया है।