पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बल्ह के लोहारा में निकली जागरुकता रैली:सीट बेल्ट लगाकर चलाएंगे गाड़ी तो रहोगे सुरक्षित, बच्चों ने सड़क सुरक्षा का पढ़ाया पाठ

नेरचौक2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी एवं अध्यापकों की रैली । - Money Bhaskar
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी एवं अध्यापकों की रैली ।

हिमाचल में जिला मंडी के बल्ह में लोहारा में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रोड सेफ्टी क्लब द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के पालन, सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया। उसके बाद एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा सड़क पर चलने वालों व वहां चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा में सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रधानाचार्य निशा गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों की जानकारी दी और बच्चों को इसकी पालन तथा इन पर अमल करने की सलाह दी गई कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नारा प्रतियोगिता और सड़क सुरक्षा संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में चढ़कर भाग लिया।

बच्चों ने वाहन चालकों को किया जागरूक
इसी दौरान एक जागरूकता रैली का भी आयोजन बच्चों और अध्यापकों ने किया प्रधानाचार्या निशा गुप्ता ने भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से सचेत रहने के लिए मोटर वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व सीट बैल्ट के प्रयोग करने की सलाह दी।

खबरें और भी हैं...