पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

करसोग SDM ने अधिकारियों संग की बैठक:विकास कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश, सफाई व्यवस्था पर नगर पंचायत को फटकार

करसोग2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
करसोग में बैठक की अध्यक्षता करते SDM ओमकांत ठाकुर। - Money Bhaskar
करसोग में बैठक की अध्यक्षता करते SDM ओमकांत ठाकुर।

हिमाचल के मंडी स्थित करसोग में बुधवार को SDM ओमकांत ठाकुर ने विभागाध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान ओमकांत ठाकुर ने सभी अधिकारियों को रुके पड़े विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिसकी रिपोर्ट अगली मीटिंग में ली जाएगी।

SDM ठाकुर ने उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के बारे में रिपोर्ट ली। इन कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर विकास कार्यों को करवाने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आ रही है तो विभागाध्यक्ष उन्हें इस बारे में अवगत करवाएं।

बाइपास के कार्य को जल्द किया जाए पूरा
करसोग बाजार में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को देखते हुए SDM ने PWD को बाइपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के आदेश दिए। कहा कि करसोग बाजार में जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बाइपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। ताकि यहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सके। जिससे लोगों को बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

सफाई व्यवस्था सुधारे नगर पंचायत
SDM ठाकुर करसोग की सफाई व्यवस्था से खुश नहीं हैं। उन्होंने नगर पंचायत को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ताकि करसोग को स्वच्छ रखा जा सके। इसके अतिरिक्त SDM ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल स्थित स्कूलों व पेट्रोल पंपों पर समय-समय पर फायर संबंधी मॉक ड्रिल की जानी चाहिए।

ताकि भविष्य में आपदा की स्थिति में किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान से बचा जा सके।

अवैध खनन नहीं होगा बर्दाश्त
SDM ने कहा कि उपमंडल में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपमंडल में अवैध खनन की गतिविधियों पर भी संबंधित विभाग को पैनी नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन का कोई भी मामला सामने आता है तो इस पर उचित कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...