पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के मंडी स्थित करसोग के खड्ड-नालों में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए एसडीएम खुद फील्ड में उतर गए हैं। यहां एसडीएम ओमकांत ठाकुर (IAS) ने पुलिस की टीम को साथ लेकर चलारू के पास इमला बिमला खड्ड में छापेमारी की। इस बात की भनक लगते ही खनन माफिया रेत और बजरी के ढेरों को खड्ड किनारे ही छोड़कर मौके पर से भाग गए।
ऐसे में प्रशासन ने अवैध तरीके से खड्ड से निकाले गए रेत और बजरी को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
PWD व खनन विभाग को कार्रवाई करने के आदेश
रेत-बजरी को कब्जे में लेने के बाद SDM ने PWD और खनन विभाग को अगली कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों को भविष्य में खनन रोकने के लिए सतर्क रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। विभागों को समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि करसोग में खनन माफिया पर लगाम कसी जा सके। इसके लिए विभाग पुलिस की भी सहायता ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन को रोकने के लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है।
रेत और बजरी की होगी नीलामी
इमला बिमला खड्ड से कब्जे में लिए अवैध रेत और बजरी की की नीलामी की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभागों को नियमानुसार नीलामी करने के आदेश दिए गए हैं। SDM ओमकांत ठाकुर का कहना है कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि संबंधित विभागों को खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
विभागों को भी खनन रोकने के लिए नियमित तौर पर निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.