पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक बहाल:बैजनाथ में ओवरब्रिज बनने की वजह से बंद था, 8 महीने बाद दौड़ेंगी रेल गाड़ियां

जोगिंद्रनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल में जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक बहाल हो गया है। बैजनाथ के पास ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से ट्रैक पिछले 8 महीन से बंद था। रेल गाड़ियों के दोबारा संचालन से घटटा, मोहनघाटी, ऐहजू, सुकाबाग, चौतंड़ा तथा जोगिंद्रनगर के लोगों ने राहत की सांस ली है।

उतर रेलवे फिरोजपुर डिवीजन के यातायात प्रबंधक द्वारा आदेशों के तहत पपरोला से जोगिंद्रनगर तक रेल सेवा को 26 जनवरी को दोबारा शुरू किया जा रहा है। नई समय सारिणी के तहत 26 जनवरी को पपरोला से यह रेल सेवा सुबह 8 बजे चलेगी जो जोगिंद्रनगर में सुबह 9.35 पर पहुंचेगी।

जोगिंद्रनगर से यह रेल सेवा 10.30 बजे सुबह पपरोला के लिए रवाना होगी जो 12 बजे पपरोला पहुंचेगी। पपरोला से एक बजे जोगिंद्रनगर रवाना होगी जो 2.35 पर पहुंचेगी। जबकि शाम को 3.30 बजे जोगिंद्रनगर से पपरोला को रवाना होगी तथा शाम 5 बजे पपरोला पहुंचेगी।

खबरें और भी हैं...