पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंहिमाचल के जिला हमीरपुर में सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाडला भलेठ में बनाए गए आदियोगी शिव धाम में इस बार की महा शिवरात्रि आकर्षण का केंद्र बनेगी। शिवरात्रि के इस महान पर्व पर शिव धाम में पवित्र नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना करवाई जाएगी। यह पवित्र शिवलिंग जिसकी ऊंचाई करीब 2 फीट है। ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश से विशेष तौर पर लाया जा रहा है। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। पवित्र शिवलिंग का विशेष जलाभिषेक भी करवाया जाएगा।
हिंद महासागर के जल से नर्मदेश्वर शिविलंग का होगा जलाभिषेक
इस जलाभिषेक में पवित्र नदियों झीलों एवं सागर का जल इस्तेमाल होगा। गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा और व्यास नदियों के अलावा प्रदेश की मणिमहेश, रिवालसर ,पराशर, कमरुनाग, रेणुका जैसी पवित्र झीलों के साथ-साथ हिंद महासागर के जल से नर्मदेश्वर शिविलंग का जलाभिषेक का कार्य पूरा किया जाएगा।
'नर्मदा नदी को है शिव का वरदान'
मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी से यह ओंकारेश्वर शिवलिंग यहां स्थापित किया जाएगा। जिस नर्मदा नदी से यह शिवलिंग निकलते हैं उस नदी को शिव जी का वरदान है। यहां से निकलने वाले प्रत्येक शिविलंग को पूजा जाता है। इनकी स्थापना शिविलंग के रूप में होती है। BDO निशांत शर्मा ने बताया कि आदि योगी शिव धाम में पवित्र नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित हो रहा है। महा शिवरात्रि पर यह पवित्र कार्य संपन्न होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.